News Room Post

Amit Shah On Udhayanidhi Stalin Remarks: सनातन धर्म का अपमान करने वाले उदयनिधि को अमित शाह का करारा जवाब

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन अपने विवादित बयान की वजह से मुश्किल में घिर गए है। उदयनिधि ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही। उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सनातन धर्म डेंगू, कोरोना, मलेरिया की तरह है जिसका हम विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इसको खत्म करना होगा। लेकिन सनातन धर्म को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर अब तमिलानाडु के मंत्री उदयनिधि बुरे फंसते नजर आ रहे है। एक तरफ जहां उनके बयान पर तमाम नेता विरोध दर्ज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में उदयनिधि के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। इसी बीच अब सीएम एमके स्टालिन के बेटे के विवादित बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है।

अमित शाह ने राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए, दो दिन से आप इस देश की संस्कृति का, इस देश के इतिहास का, सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। INDIA एलायंस के 2 प्रमुख दल DMK और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। इन लोगों ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही है।  हमारी संस्कृति, इतिहास और सनातन धर्म का अपमान किया है। ये पहली बार नहीं किया है। 

आगे अमित शाह ने कहा, मनमोहन सिंह ने कहा था कि बजट पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। हम कहते है बजट पर पहला अधिकार गरीबों, आदिवासियों और पिछड़ों का है। इन्होंने वोट बैंक की लालच में अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार सिद्ध कर दिया था। आज यूपीए और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कहते है कि मोदी जीतेंगे, तो सनातन का राज आएगा। सनातन का राज लोगों के दिल में है उसको कोई नहीं हटा सकता है। गृहमंंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, उनके राजकुमार है जिन्होंने कहा जो हिंदू संगठन है वो लश्कर ए तैयबा से भी खतरनाक है।

 

Exit mobile version