News Room Post

Amit Shah On Terrorism: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की अब नहीं खैर, मोदी सरकार अब इनको मिटाकर लेगी दम

नई दिल्ली। जम्मू के रियासी, कठुआ और डोडा में हाल के दिनों में हुए ताबड़तोड़ आतंकी हमलों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक्शन में हैं। अमित शाह ने बीते शुक्रवार को भी इस मामले में अहम बैठक की थी। अब जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए ताजा रणनीति बनाने के वास्ते अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, आईबी और रॉ के प्रमुखों के अलावा सेना और अर्धसैनिक बलों के टॉप अफसरों के साथ बैठक बुलाई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तय होगा कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया किस तरह किया जाए।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में काफी कमी देखी गई थी। खासकर कश्मीर में आतंकी अब पहले जैसा खूनखराबा नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने एक के बाद एक आतंकी हमले किए और ये हमले कश्मीर घाटी की जगह जम्मू संभाग में हुए। आतंकियों ने पहला हमला रियासी में 9 जून को उस वक्त किया, जब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार तीसरी बार शपथ ले रही थी। इसके दूसरे ही दिन कठुआ के एक गांव में आतंकी पहुंच गए। वहां सेना से मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। इसके बाद 11 जून को डोडा में सेना के पोस्ट पर आतंकियों ने धावा बोल दिया। कश्मीर से जम्मू की तरफ शिफ्ट हो रहे आतंकवाद को रोकने के लिए ही अब अमित शाह के नेतृत्व में इंटीग्रेटेड योजना तैयार की जा रही है।

इसके अलावा अमित शाह की टॉप प्रायरिटी में अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा भी है। अमरनाथ यात्रा करने वालों पर भी आतंकी एक बार हमला कर चुके हैं। इस साल भी अमरनाथ यात्रा जल्दी ही शुरू होने वाली है। ऐसे में अफसरों के साथ बैठक कर अमित शाह अमरनाथ यात्रियों को फूलप्रूफ सुरक्षा देने के तौर तरीकों की भी जानकारी ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू होगा।

Exit mobile version