News Room Post

Action Against Terror: आतंकी और देशविरोधी तत्वों पर बड़े प्रहार की तैयारी!, आज और कल सभी राज्यों के एटीएस प्रमुखों से बैठक कर रणनीति बनाएंगे गृहमंत्री अमित शाह

amit shah

नई दिल्ली। देश में आतंकियों और भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ बड़ी जंग का मंच तैयार हो रहा है। खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस जंग की अगुवाई करने जा रहे हैं। इसी के तहत अमित शाह देश के सभी राज्यों के एटीएस प्रमुखों से बैठक करने वाले हैं। ये बैठक आज और कल यानी शुक्रवार को होगी। बैठक में आतंक और देशविरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर विचार होगा और रणनीति बनाई जाएगी। अमित शाह के साथ सभी राज्यों के एटीएस प्रमुखों की ये बैठक अहम मानी जा रही है। इससे पहले गृहमंत्री लगातार राज्यों के डीजीपी से बैठक तो करते रहे हैं, लेकिन पहली बार एटीएस प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले हैं।

दरअसल, बीते कुछ समय से देश में आतंकी घटनाएं करने की साजिशों का भंडाफोड़ हो रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से भारत विरोधी तत्वों और आतंकियों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी हो रही है। अर्बन नक्सल का खतरा अलग से है। देश के खिलाफ ऐसे लोगों के सभी मोर्चों को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है। कानून और व्यवस्था का मामला संविधान ने राज्यों को सौंपा है। ऐसे में राज्यों की मदद लेकर अब केंद्र सरकार भारत विरोधी तत्वों और आतंकियों का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त करने की तैयारी कर रही है।

केंद्र सरकार ने लगातार भारत विरोधी तत्वों और आतंकियों पर प्रहार किया है। भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई को बैन किया गया है। बीते दिनों त्रिपुरा के दो आतंकी संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के जरिए आईएसआईएस और वामपंथी आतंकवाद की नकेल कसने के लिए छापेमारी में तेजी लाई गई है। वहीं, विदेश में पनप रहे आतंकवाद के नेटवर्क को भी ध्वस्त करने के लिए संबंधित देशों की सरकारों से लगातार मोदी सरकार बातचीत कर रही है। इनका काफी अच्छा नतीजा भी निकला है।

Exit mobile version