News Room Post

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कैसे होती है करोडों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की गिनती, हाईटेक सिस्टम से लैस हजारों उपकरणों की होती है नजर..

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आयोजन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि करोड़ों श्रद्धालुओं की सटीक संख्या का आकलन कैसे होता है। योगी सरकार ने इस बार पहली बार श्रद्धालुओं की गिनती के लिए उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया है।

नई दिल्ली। संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से हो गया है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। पहले दो दिन यानी पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के अवसर पर 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम स्नान करने का अनुमान है। संगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर दिनभर स्नान और पूजा का दौर जारी रहेगा।13 जनवरी से शुरू होकर यह पवित्र आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें 6 प्रमुख स्नान पर्व होंगे। अनुमान है कि इस महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

श्रद्धालुओं की सटीक गिनती का विशेष प्रबंध

महाकुंभ के आयोजन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि करोड़ों श्रद्धालुओं की सटीक संख्या का आकलन कैसे होता है। योगी सरकार ने इस बार पहली बार श्रद्धालुओं की गिनती के लिए उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया है।

श्रद्धालुओं की गिनती के अन्य उपाय

निगरानी के विशेष सेंटर

श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए झूसी और अरैल क्षेत्र में ऑब्जर्वेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। पुलिस लाइन में एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

तकनीक से आस्था तक का संगम

महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में सटीक आंकड़े जुटाना कभी आसान नहीं रहा है। लेकिन एआई और आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से इसे संभव बनाया जा रहा है। संगमनगरी प्रयागराज में आस्था और विज्ञान का यह संगम अद्वितीय उदाहरण पेश कर रहा है।

Exit mobile version