News Room Post

Amritpal Singh: ‘मर्सिडीज से ब्रेजा, फिर बाइक…’, पुलिस को कैसे गच्चा दे गया खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल?

नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के खिलाफ पिछले 72 घंटों से पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है, लेकिन उसे आसमान निगल गई या जमीन खा गई। इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अमृतपाल के खिलाफ आज एनएसए भी लगा दिया गया है और गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है। पंजाब पुलिस ने उसकी हालिया तस्वीरें भी जारी की है, जिसमें उसका हुलिया भी बदला हुआ नजर आ रहा है, ताकि उसे कोई ना पहचान सकें, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, उसके खिलाफ इनाम घोषित करने की भी मांग की जा रही है और उसकी संपत्ति भी कुर्क करने की भी बात कही जा रही है, ताकि उसके ऊपर दबाव बढ़े और वो पुलिस को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर हो।

दावा है कि उसे कहीं ना कहीं से मदद मिल रही है। पुलिस की हर गतिविधियों के बारे में अमृतपाल को पलक झपकते ही जानकारी मिल रही है, जिसे देखते हुए उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है। वहीं आज इस पूरे मामले को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान पंजाब की मान सरकार को अमृतपाल प्रकरण को लेकर जमकर फटकार लगाई। लेकिन, इस फटकार का पंजाब सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा। कोर्ट की हेयरिंग के बाद सीएम मान ने प्रेस कांफ्रेंस कर अमृतपाल के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई का जिक्र कर खुद के नाम तारीफ में कसीदे पढ़े और इस काम में उनका साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दिया। उधर, अब खबर है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल प्रकरण को लेकर कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। आइए, आगे जानते हैं कि पुलिस ने हलफनामे में क्या कुछ कहा है।

पंजाब पुलिस के हलफनामे के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई विगत 18 मार्च को शुरू की गई थी। इसके लिए पुलिस ने अपना नाका भी तैयार कर लिया था। उसी समय अमृतपाल की गाड़ियों का काफिला वहां से गुजरा था। अमृतपाल खुद मर्सिडीज में मौजूद था और उसके साथी दूसरी गाड़ियों में मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने उसकी गाड़ी को तुरंत रोक दिया, लेकिन सामने पुलिस को देखकर अमृतपाल की गाड़ियों ने रफ्तार बढ़ा दी और बेरिकोड भी तोड़ दिया।

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है। इस बारे में पुलिस  कमिश्नर ने हलफनामा में बताया कि अमृतपाल के गाड़ियों का काफिला सलेमा गांव में एक सरकारी स्कूल तक गया था। हलफनामे के मुताबिक, चॉकलेटी रंग की ISUZU गाड़ी में खुद अमृतपाल सवार था। अमृतपाल के साथियों गाड़ी से ही हथियार लहरा थे।

इसके बाद गाड़ी को छोड़कर अमृतपाल ब्रेजा में सवार हो गया। इसके बाद उसके साथी शहकोट से निकल गए। इसके बाद अमृतपाल बाइक में सवार हो गया। फिलहाल, जिस गाड़ी में अमृतपाल सवार था, उस गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। बता दें कि उस गाड़ी से पिस्तौर और जिंदा कारतूत बरामद किया गया है। इसके अलावा हलफनामा में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अमृतपाल को गिरप्तार नहीं किया गया है और ना ही डिटेन किया गया है, उसकी तलाश जारी है।

Exit mobile version