News Room Post

Husband Shot Dead Wife And 3 Children : वाराणसी में पति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार

Husband Shot Dead Wife And 3 Children : बताया जा रहा है कि किसी तांत्रिक की बातों में आकर आरोपी ने इस भयावह वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी राजेंद्र गुप्ता को किसी तांत्रिक ने बताया कि उनकी पत्नी के कारण उनकी तरक्की और कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। आरोपी राजेंद्र गुप्ता इससे पहले भी अपने पिता, भाई और सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर चुका है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह 4 बजे के आसपास भेलूपुर थाना के भदैनी की है और आरोपी का नाम राजेंद्र गुप्ता है। पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि किसी तांत्रिक की बातों में आकर आरोपी ने इस भयावह वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी राजेंद्र गुप्ता को किसी तांत्रिक ने बताया कि उनकी पत्नी के कारण उनकी तरक्की और कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। आरोपी राजेंद्र गुप्ता इससे पहले भी अपने पिता, भाई और सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर चुका है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Uttar Pradesh: Neetu Gupta, 45, and her three children were found murdered in Varanasi. Police suspect her husband, Rajendra Gupta, who fled after returning home for Diwali following a year-long absence. An investigation is underway <a href=”https://t.co/B3Lc65SFEk”>pic.twitter.com/B3Lc65SFEk</a></p>&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1853730567122018793?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 5, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पुलिस आरोपी राजेंद्र गुप्ता की तलाश में जुट गई है। आरोपी के परिवार में पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटा नवनेंद्र गुप्ता (25), सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) थे। राजेंद्र का बड़ा बेटा नवनेंद्र इंजीनियर है जबकि छोटा बेटा और बेटी डीपीएस स्कूल में पढ़ते हैं। राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। शायद इसलिए आरोपी ने उनको जिंदा छोड़ दिया। यह भी बताया जा रहा है कि राजेंद्र अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था और दूसरी शादी करने की बात करता था।

राजेंद्र गुप्ता के मकान में बहुत से किराएदार भी रहते हैं। किसी भी किराएदार को गोली चलने की भनक नहीं लगी, संभव है कि गोली की आवाज को पटाखे को लोगों ने पटाखे की आवाज समझ लिया हो। सुबह जब घर में काम करने वाली महिला पहुंची तब उसने आस-पास के लोगों को खबर दी। घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर भेलूपुर सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी का मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है।

Exit mobile version