News Room Post

Rahul Gandhi : ‘मैं सावरकर नहीं जो माफी मांग लूं…कहने वाले राहुल ने दो बार SC में बदले थे बयान.. माफी भी मांगी थी

rahul gandhi 12

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के सरनेम के ऊपर टिप्पणी करने के बाद मानहानि केस में राहुल गांधी को जब 2 साल की सजा हुई तो उनकी सांसदी भी चली गई। इस बीच राहुल गांधी एक के बाद एक बयान दे रहे हैं हाल ही में उन्होंने वी डी सावरकर को आधार बनाते हुए कहा ‘मेरा नाम सावरकर नहीं है और गांधी माफी नहीं मांगता’ ,  राहुल गांधी की इस टिप्पणी के बाद सियासी हंगामा शुरू हुआ तो सवाल उठने लगे कि क्या राहुल गांधी ने कभी भी किसी भी मामले को लेकर माफी नहीं मांगी है। आपको बता दें कि सोमवार को वीर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वे सावरकर की माफी के दस्तावेज दिखाएं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद सुप्रीम कोर्ट में 2 बार माफी मांग चुके हैं। फिर वह सावरकर को लेकर ऐसे बयान बाजी कैसे कर सकते हैं।

आपको बता दें कि वी डी सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी की हरकतें बचकाना हैं, राहुल को इस तरह की बयानबाजी से बचना जरूरी है। वह स्वतंत्रता सेनानियों का नाम लेकर राजनीति करते हैं, जो गलत बात है। सावरकर पर फंसी कांग्रेस, उद्धव गुट का मीटिंग में शामिल होने से इनकार रंजीत सावरकर ने अब तक अपने दावे को लेकर कोई प्रमाण नहीं दिया है, लेकिन यह सच है कि राहुल गांधी दो बार अपने दावे से पलट चुके हैं। इनमें से एक मामला तो 8 मई, 2019 का ही है, जब राहुल गांधी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगी गई थी। यह मामला राफेल डील से जुड़ा है, जिसे लेकर राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था। इस पर कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया था और अंत में राहुल गांधी ने बिना शर्त माफी मांग ली थी। जिसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया था।

गौरतलब है कि वह दूसरी बार राहुल गांधी ने माफी तब मांगी थी जब इससे पहले 2016 में राहुल गांधी ने आरएसएस को लेकर दिया अपना बयान वापस ले लिया था और सुप्रीम कोर्ट में पलट गए थे। राहुल गांधी ने मार्च 2014 में दिए एक भाषण में ठाणे में कहा था, ‘आरएसएस के लोगों ने गांधी जी की हत्या की थी और आज ये लोग उनकी ही बात करते हैं। इन्होंने सरदार पटेल और गांधी जी का विरोध किया था।’ ‘RSS ने गांधी को मारा’ पर भी पलट गए थे राहुल गांधी, इस मामले में भी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर हुआ था। दो साल तक मामला चला और मई 2016 में राहुल गांधी ने अपना बयान ही वापस ले लिया था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि आरएसएस ने गांधी की हत्या नहीं कराई थी। तो इस तरीके से दो बार राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट में अपने बयान से पलट गए थे और एक बार तो उन्होंने माफी भी मांगी थी।

Exit mobile version