News Room Post

Boris Johnson India Visit: ‘सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन जैसा…’, पीएम मोदी के स्वागत से गदगद बोरिस जॉनसन, दिल खोलकर की तारीफ

boris johnson

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में मेहमानों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। यही कारण है कि लोग उनके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। यही परंपरा हमारे देश में आने वाले दुनिया के बाकी देशों से आने वाले लोगों के साथ भी निभाई जाती है। इन दिनों ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। आज शुक्रवार को उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। भारत पहुंचे  बोरिस जॉनसन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद भी किया। बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी को खास दोस्त बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद मजबूत हुए हैं।

सचिन और अमिताभ जैसा महसूस हुआ- जॉनसन

पत्रकारों से बातचीत में बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने बताया कि गुजरात में जिस तरह से उनका स्वागत किया गया वो काफी सराहनीय था। उन्हें सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन के जैसा महसूस हो रहा था। आगे बोरिस जॉनसन ने कहा कि अहमदाबाद में जिस तरह से मेरे पोस्टर चारों तरफ लगे हुए थे, मैं काफी अभिभूत था।

पीएम मोदी को बताया खास दोस्त

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को खास दोस्त बताते हुए बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा, ‘धन्यवाद…मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. मेरे खास दोस्त मुझे लगता है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में खास दोस्त और करीब हो जाते हैं। मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में भारत और ब्रिटेन ज्यादा नजदीक आए हैं।’

पीएम मोदी और जॉनसन के बीच चर्चा हुई

शुक्रवार को भारत दौरे पर आए अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रक्षा, व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और विस्तार देने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन ने नई दिल्ली में बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के रास्तों के बारे में चर्चा की।’

मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का फैसला

शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन ने ‘रोडमैप 2030’ सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की। इसके साथ ही इसे साल के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत को अंतिम रूप देने का फैसला लिया। दोनों नेताओं ने एक नए एवं विस्तारित द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा गठजोड़ पर भी सहमति व्यक्त की। पीएम मोदी ने ब्रिटेन को भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Exit mobile version