News Room Post

Sukesh Chandrashekhar: ‘60 करोड़ मैंने AAP को..’ पेशी के दौरा महाठग सुकेश का बड़ा दावा, BJP हुई हमलावर

SUKESH CHANDARSHEKHAR

नई दिल्ली। मनी लॉड्रिंग मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने यह कहकर आम आदमी पार्टी में तूफान ला दिया है कि उसने आप संयोजक केजरीवाल को 60 करोड़ रुपए दिए थे। बता दें, सुकेश को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। जहां एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी मौजूद थीं। सुकेश के उक्त बयान की पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि उसके वकील अनंत मलिक ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान की है। बता दें, इससे पहले भी सुकेश ने आम आदमी पार्टी को चंदे के रूप में करोड़ों रुपए की देने की बात कोर्ट में कही थी। वहीं, सुकेश के इस बयान के बाद बीजेपी आप पर हमालवर हो गई।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप पर हमला बोला है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ‘सुकेश ने महाठग AKVC- अरविंद केजरीवाल वसूली कंपनी का पर्दाफाश किया – कहते हैं कि उन्होंने AK से मुलाकात की और AAP को ₹60 करोड़ का भुगतान किया हाल ही में एक 3 सदस्यीय पैनल ने भी पुष्टि की और विशेष जांच की मांग की क्या केजरीवाल करेंगे कटार के भ्रष्टाचारियों का बचाव?

अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो एसजे, गहलोत को बर्खास्त करें और लाइव लाई डिटेक्टर टेस्ट लें।’ माना जा रहा है कि अब इस पूरे मसले को लेकर आगामी दिनों में राजनीतिक तूफान देखने को मिस सकता है।

उधर, उच्चस्तरीय समिति ने सुकेश के इस बयान को दर्ज कर लिया है। अदालत ने सुकेश की पत्नी मारिया पॉल की 26 कारों को जब्त करने की अनुमति दी है। मामले की जांच कर रही ईडी को अदालत ने आगामी 22 दिसंबर को कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल करने का आदेश दिया है। इससे पहले गत 12 दिसंबर को जैकलीन फर्नांडिस की कोर्ट में पेशी हुई थी। जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई आगामी 20 दिसंबर मुकर्रर की गई थी। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version