बीते साल मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके जवाब में देशभर में पुलिस की कार्रवाई हुई और आखिरकार हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप ने ली। इस बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने रविवार को एक बार फिर आरोप लगाया कि उन्हें ईमेल के जरिए एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दिवंगत पंजाबी रैपर के पिता ने आरोप लगाया, “मुझे राजस्थान से ईमेल पर धमकी मिली है कि मुझे जल्द ही मार दिया जाएगा। मुझे लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेने से परहेज करने करने के लिए कहा गया है।” इससे पहले भी उन्होंने आरोप लगाय था कि 25 अप्रैल से पहले उन्हें मार देने की धमकी दी गई है। उन्हें जान का खतरा है।
Siddhu’s Father : ‘मुझे जान का खतरा.. लॉरेंस बिश्नोई का नाम न लेने की दी गई हिदायत..सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लगाया आरोप
Siddhu's Father : धमकी मिलने पर मीडिया से बातचीत करते हुए sidhu-moose-wala के पिता ने कहा, अब आप ही बताइए आख़िर मैं क्या गलत कर रहा हूं? क्या मुझे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए? मुझे 18, 24 और 27 फरवरी को धमकी दी गई थी कि मुझे 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा। मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि मेरी सुरक्षा वापस ले ली जाए। मैं लड़ाई से पीछे हटने वाला नहीं हूं।"
