newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Siddhu’s Father : ‘मुझे जान का खतरा.. लॉरेंस बिश्नोई का नाम न लेने की दी गई हिदायत..सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लगाया आरोप

Siddhu’s Father : धमकी मिलने पर मीडिया से बातचीत करते हुए sidhu-moose-wala के पिता ने कहा, अब आप ही बताइए आख़िर मैं क्या गलत कर रहा हूं? क्या मुझे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए? मुझे 18, 24 और 27 फरवरी को धमकी दी गई थी कि मुझे 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा। मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि मेरी सुरक्षा वापस ले ली जाए। मैं लड़ाई से पीछे हटने वाला नहीं हूं।”

बीते साल मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके जवाब में देशभर में पुलिस की कार्रवाई हुई और आखिरकार हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप ने ली। इस बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने रविवार को एक बार फिर आरोप लगाया कि उन्हें ईमेल के जरिए एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दिवंगत पंजाबी रैपर के पिता ने आरोप लगाया, “मुझे राजस्थान से ईमेल पर धमकी मिली है कि मुझे जल्द ही मार दिया जाएगा। मुझे लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेने से परहेज करने करने के लिए कहा गया है।” इससे पहले भी उन्होंने आरोप लगाय था कि 25 अप्रैल से पहले उन्हें मार देने की धमकी दी गई है।  उन्हें जान का खतरा है।

आपको बता दें कि धमकी मिलने पर मीडिया से बातचीत करते हुए sidhu-moose-wala के पिता ने कहा, अब आप ही बताइए आख़िर मैं क्या गलत कर रहा हूं? क्या मुझे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए? मुझे 18, 24 और 27 फरवरी को धमकी दी गई थी कि मुझे 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा। मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि मेरी सुरक्षा वापस ले ली जाए। मैं लड़ाई से पीछे हटने वाला नहीं हूं।” पुलिस के अनुसार, मूसेवाला के पिता को धमकाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 7 मार्च को उन्होंने पंजाब विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपने बेटे की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस केस में कोई इन्वेस्टिगेशन सही ढंग से नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा था, “पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया। मुझे आश्वासन दिया गया, लेकिन यहां जो हो रहा है वह मेरे बच्चे की हत्याकांड पर पर्दा डालने की कोशिश है। मेरे पक्ष में कुछ भी नहीं जा रहा है।” उन्होंने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर भी सरकार से सवाल किया। सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे ठीक एक दिन पहले राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा कम कर दी थी। उन्हें बेहद नजदीक से गोली मारी गई थी। मानसा सिविल अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 राउंड से अधिक गोलियां फायर किए थे। जिससे मौका-ए-वारदात पर सिद्दू मूसे वाला की मौत हो गई थी।