News Room Post

Talkatora Stadium : दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो बदल जाएगा तालकटोरा स्टेडियम का नाम

Talkatora Stadium : नई दिल्ली सीट से बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यह घोषणा करते हुए दिल्ली की जनता से वादा किया। साथ ही उन्होंने इस बात का विश्वास जताया कि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजों में बीजेपी की जीत निश्चित है।

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद अगर बीजेपी की सरकार बनी तो यहां के प्रसिद्ध तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि के नाम पर कर दिया जाएगा। नई दिल्ली सीट से बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली की जनता से वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का विश्वास जताया कि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजों में बीजेपी की जीत निश्चित है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एनडीएमसी) की पहली बैठक में ही तालकटोरा का नाम बदला जाएगा।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में जब मुगलों का शासन था तो तालकटोरा एक स्वीमिंग पूल हुआ करता था। इसकी कटोरे जैसी बनावट के चलते ही इसका नाम मुगलों ने तालकटोरा रख दिया था मगर अब मुगलों के दिए इस नाम को बदलने की जरूरत है और बीजेपी सरकार बनने के बाद तालकटोरा स्टेडियम को महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। नई दिल्ली विधानसभा सीट जो कि दिल्ली की हॉट सीट मानी जाती है वहां आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है। संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व दिवंगत सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं।

तीनों ही पार्टी के कैंडिडेट अपनी-अपनी जीत का दम भर रहे हैं। वैसे इस त्रिकोणीय मुकाबले में कोई भी हल्का उम्मीदवार नहीं है। लेकिन बाजी कौन मारेगा यह तो 8 फरवरी को नजीता घोषित होने के बाद ही पता चलेगा। केजरीवाल नई दिल्ली सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीतते आ रहे हैं। उनसे पहले शीला दीक्षित इस सीट से चुनाव लड़ती थीं। केजरीवाल ने पहली बार शीला दीक्षित को हराकर ही चुनाव जीता था। आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है।

Exit mobile version