News Room Post

अगर आज हुए चुनाव, तो बीजेपी और कांग्रेस में से इनका होगा पलड़ा भारी, जनता के मिज़ाज़ से हुआ साफ

pm modi

नई दिल्ली। जरा सोचिए और हमें कमेंट कर जरूर बताइएगा कि अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाए, तो किसकी सरकार बनेगी? बीजेपी, कांग्रेस या किसी और दल की। जवाब बिल्कुल स्पष्ट है कि अभी इस संदर्भ में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, क्योंकि अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं। ऐसे में अभी इस संदर्भ में कोई भी टिप्पणी कर पाना अतिशीघ्रता हो सकती है। लेकिन, अभी चुनाव पूर्व ही इसे लेकर जनता का मिजाज सामने आया है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। आइए, हम आपको आगे कि रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का मिजाज क्या कुछ कहता है।

तो ये है जनता का मिजाज

आपको बता दें कि 36 फीसद लोगों का कहना है कि देश में एक ही दल की सरकार बनेगी। 31 फीसद लोगों का कहना है कि गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं, 29 फीसद लोगों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मिलीजुली दलों की सरकार बन सकती है। उधर, 3 फीसद लोगों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में त्रिशंकु दलों की सरकार बन सकती है।

दलीय आधार पर बनेगी सरकार

वहीं, अगर दलीय आधार पर जनता की स्थिति की बात करें, तो 40.8 फीसद लोगों का कहना है कि एनडीए की सरकार बनेगी। 28.1 फीसद लोगों का कहना है कि यूपीए की सरकार बनेगी। 31.1 फीसद लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय दलों के गठबंधन की सरकार बनेगी।

देश में कौन है सर्वाधिक लोकप्रिय नेता

इसके साथ ही अगर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च नेताओं की बात करें, तो सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की फेहरिस्त में कोई और नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी, राहुल गांधी, अमित शाह और अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है।

नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण

उधर, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की लोकप्रियता की बात करें, तो अधिकांश लोगों का मानना है कि उनके कार्यकाल में सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच पा रहा है। इसके साथ ही पीएम मोद के कार्यकाल में मजबूत सेना, राष्ट्रीय शक्ति , हिंदुत्व सरीखे मुद्दों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद किया जा रहा है।

Exit mobile version