News Room Post

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर उद्धाटन कार्यक्रम में जाने का है आपका प्लान, तो पढ़ लें ये खबर, नहीं तो एंट्री मिलना हो जाएगा मुश्किल

Ayodhya Ram Mandir: अगर प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची की बात करें, तो कार्यक्रम में मोबाइल, ईयर फोन, पर्स और किसी भी प्रकार के इलक्ट्रॉनिक वस्तुओं की आमद पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, अगर किसी किसी भी मेहमान के लिए कार्यक्रम में ले जाना जरूरी है, तो उसके लिए अलग से लॉकर की व्यवस्था की गई है, जिसमें चाहे वो उस सामान को रखा जा सकता है।

नई दिल्ली। अगर आप भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर पढ़ लीजिए, क्योंकि यह आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। दरअसल, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में किन वस्तुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि आगामी 22 जनवरी राम मंदिर का उद्घाटन होगा, जिसमें शामिल होने के लिए सभी अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में एक लाख लोग शामिल हो सकते हैं, जिसमें एक हजार से ज्यादा विदेशी मेहमान भी शामिल हैं। वहीं, इस भव्य कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के मोर्चे पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। हर गतिविधियों पर विशेष निगरानी के बाबत बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है। वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने के मकसद से कई वस्तुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, जिसके बारे में हम आपको आगे कि रिपोर्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

यहां देखिए प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची

उधर, अगर प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची की बात करें, तो कार्यक्रम में मोबाइल, ईयर फोन, पर्स और किसी भी प्रकार के इलक्ट्रॉनिक वस्तुओं की आमद पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, अगर किसी किसी भी मेहमान के लिए कार्यक्रम में ले जाना जरूरी है, तो उसके लिए अलग से लॉकर की व्यवस्था की गई है, जिसमें चाहे वो उस सामान को रखा जा सकता है।

भारतीय पोशाक पहने लोगों को मिलेगी अनुमति

वहीं, कार्यक्रम में भारतीय पोशाक पहने लोगों को ही जाने की अनुमति मिलेगी। अगर किसी कोई पाश्चत्य ढंग के कपड़े पहनकर कार्यक्रम में जाने की कोशिश करेगा, तो उसे रोक दिया जाएगा। भारतीय पोशाकों में साड़ी, कुर्ता, धोती को शामिल किया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम में महज उसी व्यक्ति को जाने को इजाजत होगी, जिसे आमंत्रित किया गया है। वहीं, आमंत्रित व्यक्ति के साथ वाला व्यक्ति को मंदिर परिसर के बाहर इंतजार करना होगा। बता दें कि राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम पर है। अब ऐसे में सभी राम भक्तों को उस पल का इंतजार है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।

Exit mobile version