नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ में साधु के वेश में माथे पर चंदन लगाकर घूम रहे चार ठगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर चप्पलों से खूब पीटा। लोगों का कहना है कि साधु का वेश धारण किए ये चारों धर्म के नाम पर लोगों को बहुला फुसलाकर उनके साथ ठगी करते हैं। लोगों ने इन चारों ठगों को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला लखनऊ के गोसाई गंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। चारों ठगों को पीटे जाने की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्थानीय लोग ठगों को चप्पलों और लात, घूसों से पीट रहे हैं।
लखनऊ पुलिस की जांच में पता चला-
ये कोई साधु नहीं हैं, सपेरे हैं। लेकिन अब वो भी नहीं हैं। सिर्फ सम्मोहित करके ठगी करते हैं। चारों युवक अमित, आकाश, सागर और अक्षय हैं। मेरठ के रहने वाले हैं। इन्हें गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
pic.twitter.com/L2yuYugLZw— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 10, 2024
लखनऊ के डीसीपी साउथ, तेज स्वरूप सिंह ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि गोसाई गंज थाना क्षेत्र के गंगाखेड़ा गांव में साधु के वेश में लोगों को ठगने और धोखा देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए चारों ठगों के नाम अमित, आकाश, सागर और अक्षय है, इन सभी की उम्र 20 से 25 साल के आसपास है। ये चारों ठग मेरठ के आसिफाबाद, समसपुर थाना किला परीक्षित गढ़ के रहने वाले हैं।
Lucknow: DCP South, Tej Swaroop Singh, says, "In the Gosai Ganj police station area, four individuals disguised as sadhus, who were involved in defrauding and deceiving people, have been arrested…They are aged between 20 and 25 years and had been engaging in fraudulent… pic.twitter.com/3Mhy7YIPfu
— IANS (@ians_india) August 10, 2024
डीसीपी ने बताया कि ये चारों ठग कई दिनों से साधुओं के भेष में आस पास के क्षेत्र में घूम रहे थे। कल इन लोगों ने एक आदमी को प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे वो आदमी बेहोश हो गया। इसके बाद ये चारों उसकी दुकान से सामान उठा ले गए। आज फिर जब से ठगी करने निकले तो स्थानीय लोगों ने इनको पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल वहां पहंचकर इनको गिरफ्तार किया। इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल ये तफ्तीश कर रही है कि इनकी क्या कोई पुराना क्राइम रिकॉर्ड है या नहीं, उसी आधार पर उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।