newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

4 Thugs Dressed As Sadhus Beaten Up In Lucknow : लखनऊ में साधु के वेश में घूम रहे 4 ठगों को पकड़कर लोगों ने चप्पलों से पीटा, वायरल हो रहा वीडियो

4 Thugs Dressed As Sadhus Beaten Up In Lucknow : लखनऊ के डीसीपी साउथ, तेज स्वरूप सिंह ने बताया, गिरफ्तार किए गए चारों ठगों के नाम अमित, आकाश, सागर और अक्षय है, इन सभी की उम्र 20 से 25 साल के आसपास है। ये चारों ठग मेरठ के आसिफाबाद, समसपुर थाना किला परीक्षित गढ़ के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है।

नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ में साधु के वेश में माथे पर चंदन लगाकर घूम रहे चार ठगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर चप्पलों से खूब पीटा। लोगों का कहना है कि साधु का वेश धारण किए ये चारों धर्म के नाम पर लोगों को बहुला फुसलाकर उनके साथ ठगी करते हैं। लोगों ने इन चारों ठगों को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला लखनऊ के गोसाई गंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। चारों ठगों को पीटे जाने की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्थानीय लोग ठगों को चप्पलों और लात, घूसों से पीट रहे हैं।

लखनऊ के डीसीपी साउथ, तेज स्वरूप सिंह ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि गोसाई गंज थाना क्षेत्र के गंगाखेड़ा गांव में साधु के वेश में लोगों को ठगने और धोखा देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए चारों ठगों के नाम अमित, आकाश, सागर और अक्षय है, इन सभी की उम्र 20 से 25 साल के आसपास है। ये चारों ठग मेरठ के आसिफाबाद, समसपुर थाना किला परीक्षित गढ़ के रहने वाले हैं।

डीसीपी ने बताया कि ये चारों ठग कई दिनों से साधुओं के भेष में आस पास के क्षेत्र में घूम रहे थे। कल इन लोगों ने एक आदमी को प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे वो आदमी बेहोश हो गया। इसके बाद ये चारों उसकी दुकान से सामान उठा ले गए। आज फिर जब से ठगी करने निकले तो स्थानीय लोगों ने इनको पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल वहां पहंचकर इनको गिरफ्तार किया। इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल ये तफ्तीश कर रही है कि इनकी क्या कोई पुराना क्राइम रिकॉर्ड है या नहीं, उसी आधार पर उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।