नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से एनसीसी से जुड़ने की अपील करते हुए कहा, “आज एनसीसी दिवस है। मैं खुद एनसीसी का कैडेट रहा हूं और इसके अनुभव मेरे लिए अनमोल हैं। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना विकसित करता है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी आपदा होने पर एनसीसी कैडेट सबसे पहले मदद के लिए आगे आते हैं।
युवा दिवस पर होगा ‘यंग लीडर्स डायलॉग’ का आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाया जाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में इसे खास तरीके से मनाने की योजना है। उन्होंने कहा, “11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ का आयोजन किया जाएगा।” साथ ही पीएम मोदी ने राजनीति में नए और योग्य युवाओं के जुड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि देशभर में ऐसे युवाओं को राजनीति में लाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे जिनके परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में नहीं है।
Sharing this month’s #MannKiBaat. Do tune in! https://t.co/9LYgIkxg6R
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2024
डिजिटल सेवाओं में बुजुर्गों की मदद करने वालों की सराहना
प्रधानमंत्री ने लखनऊ के वीरेंद्र की तारीफ की, जो बुजुर्गों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं। इससे पेंशन लेने की प्रक्रिया आसान हो गई है। वहीं, भोपाल के महेश का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि महेश बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से डिजिटल पेमेंट करना सिखा रहे हैं। पीएम मोदी ने चेन्नई की प्रकृत अरिवगम और बिहार के गोपालगंज की प्रयोग लाइब्रेरी का भी जिक्र किया, जो बच्चों में पढ़ने और सीखने की आदतें विकसित कर रही हैं।
In the 116th episode of ‘Mann Ki Baat’, PM Modi reflected on his NCC experience, underscoring the values of discipline, leadership, and service. NCC cadets were praised for their vital role in disaster relief efforts, always present to help during crises. #MannKiBaat… pic.twitter.com/hu9KMZxz7M
— DD News (@DDNewslive) November 24, 2024
विदेश में रह रहे भारतीयों की प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने अपने हालिया कैरेबियाई दौरे का अनुभव साझा करते हुए कहा, “गुयाना में मिनी भारत बसता है। वर्षों पहले भारत से लोगों को खेती और मजदूरी के लिए गुयाना ले जाया गया था। आज भारतीय मूल के लोग वहां राजनीति, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति के हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे हैं।” उन्होंने ओमान में रह रहे भारतीय समुदाय की भी प्रशंसा की, जो व्यापार जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं।
सामाजिक संगठनों और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की तारीफ
प्रधानमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख किया, जिसके तहत पांच महीने में 100 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए गए हैं। उन्होंने चेन्नई के कूडुगल ट्रस्ट की सराहना की, जो गौरेया चिड़िया की आबादी बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। पीएम मोदी ने मुंबई की दो युवतियों के कचरे से फैशनेबल कपड़े बनाने के इनोवेशन की भी प्रशंसा की।