कोलकाता। ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बीते काफी समय से हमलों की खबरें सामने आती रही हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिणी 24 परगना जिले के होटुगंज इलाके में आज तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। ये झड़प उस दिन हुई जब बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी उसी जिले के डायमंड हार्बर में रैली कर रहे थे।
West Bengal News: बंगाल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में जमकर चले लात, घूंसे, लाठी, गाड़ियां फूंकी, आनन-फानन में RAF की गई तैनात
West Bengal News : टीएमसी कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झड़प पर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस के एक दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है और वहां खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई है।
