News Room Post

SP: सत्ता के खुमार में चूर सपा विधायक ने दिखाई दादागिरी, पुलिस ने ऐसे सिखाया कड़ा सबक

नई दिल्ली। बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सपा से बिसौली विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें विधायक आशुतोष मौर्य विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। कर्मचारी द्वारा क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की एफ आई आर सपा विधायक आशुतोष मौर्या के खिलाफ दर्ज कर ली है। दरअसल, पूरा मामला कल देर रात का बताया जा रहा है। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो इलाके में चर्चा का विषय बन गया इस वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्य अपने कुछ साथियों के साथ विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी अभिषेक मिश्रा से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि विधायक जी क्षेत्र में लाइट ना आने से नाराज थे, जिसके चलते वह अपने कुछ समर्थकों के साथ विद्युत उपकेंद्र पर गए थे, जहां पर तैनात एसएस से उनकी गर्मा गर्मी हो गई, जिसके बाद कर्मचारी अभिषेक मिश्रा ने आज मामले की तहरीर बिसौली थाने में दी है।

वहीं, पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र बिसौली थाना क्षेत्र के 33/11 विद्युत उपकेंद्र टाउन पर तैनात एसएस अभिषेक मिश्रा द्वारा थाने पर एक तहरीर सूचना दी गई कि कल रात 12:00 बजे स्थानीय विधायक आशुतोष मौर्य द्वारा इनके साथ अभद्रता गाली गलौज और मारपीट की गई व सरकारी कार्य में बाधा डाली गई इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे संज्ञान में लिया गया है थाना बिसौली में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत के करवा दिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

विघुत कर्मचारियों ने कार्रवाई को लेकर विद्युत उप केंद्र पर धरना शुरू कर दिया है और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विभाग के कर्मचारियों को कहना है, ऊपर से ही बिजली कम आ रही है। जैस बिजली आ रही हझ वैसी ही सप्लाई दी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ विधायक आशुतोष मौर्या ने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र में बिधुत कर्मचारियों द्वारा अवैध तरीके से बिजली काट कर कोल्ड स्टोर को सप्लाई दी जा रही जनता की शिकायत पर जब वह विद्युत केंद्र पर पहुंचे, तो कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की तथा उनके ड्राइवर के साथ मारपीट भी की गई, जिसकी तहरीर उन्होंने कल रात को ही थाने में दे दी थी लेकिन पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान नहीं लिया गया। विधायक का यह भी कहना है कि लाइट विद्युत केंद्र पर आ रही थी और उसकी सप्लाई क्षेत्र में नहीं दी जा रही थी। विद्युत कर्मचारियों से जब इसका कारण पूछा तो उनके द्वारा मुझसे अभद्रता शुरू कर दी गई।

 

Exit mobile version