नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और कार्गो गेट का उद्घाटन किया। यह सुविधा पेट्रापोल (भारत)-बेनापोल (बांग्लादेश) बॉर्डर पर स्थित है, जो भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और यात्री आवाजाही के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर गृह मंत्री ने राज्य में घुसपैठ को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कड़ा प्रहार किया। गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, “ममता दीदी हमारी लोकसभा चुनावों में सीटें कम होने पर खुश थीं, लेकिन यह मत भूलिए कि हम वह पार्टी हैं, जिसकी केवल दो सीटें थीं, फिर भी हमने अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प लिया था।” उन्होंने कहा कि बंगाल में राज्य प्रायोजित घुसपैठ है और इसे रोकने का एकमात्र तरीका 2026 में बीजेपी को चुनना है। शाह ने कहा कि बंगाल में आज रवींद्र संगीत की जगह बमों की आवाज सुनाई दे रही है।
‘घुसपैठ रोकना हमारी प्राथमिकता’
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, “जब सीमा पार वैध आवाजाही का मार्ग नहीं होता है, तो अवैध तरीके से आवाजाही बढ़ जाती है, जो बंगाल और भारत की शांति में विघ्न डालती है। मैं बंगाल की जनता से निवेदन करता हूं कि 2026 में बदलाव कीजिए और हम इस घुसपैठ को पूरी तरह से रोक देंगे। तभी बंगाल में शांति स्थापित होगी।”
Addressing the launch of the West Bengal BJP’s Membership Drive in Kolkata, West Bengal.
পশ্চিমবঙ্গের কলকাতায় বিজেপির সদস্যতা অভিযানের শুভারম্ভ কার্যক্রমে বক্তব্য রাখছি। https://t.co/c0yGZCVZlg
— Amit Shah (@AmitShah) October 27, 2024
इंडिया गठबंधन और ममता सरकार पर आरोप
गृह मंत्री शाह ने अपने संबोधन में इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के विकास के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए शासन के दौरान ममता बनर्जी की सरकार ने बंगाल के विकास पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, “यूपीए सरकार ने बंगाल को केवल 2 लाख 9 हजार करोड़ रुपये दिए, जबकि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 7 लाख 74 हजार करोड़ रुपये बंगाल को दिए हैं।”
भ्रष्टाचार पर भी साधा निशाना
गृह मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में अच्छे दिन शुरू होंगे।” मनरेगा के संदर्भ में भी उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मनरेगा के तहत 56 हजार करोड़ रुपये दिए, जबकि यूपीए सरकार के दौरान केवल 15 हजार करोड़ रुपये मिले थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मनरेगा का पैसा जनता तक पहुंचे या टीएमसी कार्यकर्ताओं तक, इसका सही तरीके से पता लगाया जाना चाहिए।
Today, inaugurated the Integrated Check Post, a passenger terminal, and the Maitri Dwar at Petrapole in West Bengal.
Under the leadership of PM Shri @narendramodi Ji, the Petrapole Land Port has set a new benchmark of excellence in border trade, international cooperation, and… pic.twitter.com/xzCNC07zfY
— Amit Shah (@AmitShah) October 27, 2024
महिलाओं की सुरक्षा पर ममता सरकार को आड़े हाथ लिया
महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए शाह ने कहा, “संदेशखालि में महिलाओं पर हमले और आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से बलात्कार-हत्या की घटना बताती है कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।” उन्होंने बंगाल में माताओं और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की।