News Room Post

Budget 2025 New Tax Slab : 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री तो 15 लाख पर कितना देना होगा टैक्स, यहां समझिए

Budget 2025 New Tax Slab : टैक्स को लेकर अब उन लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं जिनकी इनकम 12 लाख से ज्यादा है। लोग यह जानना चाहते हैं कि अब नए टैक्स स्लैब के हिसाब से कितनी आमदनी पर कितना टैक्स लगेगा?

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में आमदनी पर लगने वाले टैक्स पर बड़ी छूट देते हुए 12 लाख तक इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं अब टैक्स को लेकर अब उन लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं जिनकी इनकम 12 लाख से ज्यादा है। लोग यह जानना चाहते हैं कि अब नए टैक्स स्लैब के हिसाब से कितनी आमदनी पर कितना टैक्स लगेगा? मसलन अगर किसी की आमदनी 15 लाख रुपए सालाना या उससे भी अधिक है तो उसे इनकम पर कितने फीसदी टैक्स चुकाना होगा।

सरकार ने 12 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री जरूर किया है लेकिन इससे ऊपर 12 से 16 लाख की इनकम वालों को 15 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। इसी तरह से 16 से 20 लाख रुपए की सालाना आमदनी वालों को 20 प्रतिशत टैक्स स्लैब के दायरे में रखा गया है। जिन लोगों की कमाई 20 से 24 लाख रुपए के बीच है उनको 25 प्रतिशत टैक्स भरना पड़ेगा जबकि साल में 24 लाख से ज्यादा आमदनी वाले लोगों को 30 प्रतिशत देना पड़ेगा। हालांकि न्यू टैक्स स्लैब के लागू होने से 12 लाख सालाना कमाई वालों के साथ ही उससे ज्यादा आमदनी वालों को भी सरकार ने फायदा पहुंचाया है।

बात अगर पुराने टैक्स स्लैब की करें तो जिन लोगों की कमाई 15 लाख रुपए सालाना थी उन पर पहले 2 लाख 57 हजार 400 रुपये बनता था जिसमें 80 सी, मेडिकल इंश्योरेंस, एनपीएस आदि का लाभ लेकर 1 लाख 30 हजार रुपए बतौर टैक्स चुकाने पड़ते थे। मगर अब सरकार ने नये टैक्स स्लैब के बाद उन्हें सिर्फ 97 हजार 500 रुपए चुकाने होंगे। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि उन्हें अब साढ़े 32 हजार रुपये का फायदा होने वाला है। इसी तरह से उससे ऊपर की कमाई वालों को भी नए टैक्स स्लैब में लाभ होगा।

Exit mobile version