News Room Post

IT Survey Of BBC: बीबीसी पर इनकम टैक्स का सर्वे दूसरे दिन भी जारी, मीडिया हाउस पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप

bbc

नई दिल्ली/मुंबई। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) पर इनकम टैक्स विभाग का सर्वे 19 घंटे से जारी है। इनकम टैक्स की दो टीमें दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तरों में जांच कर रही हैं। इनकम टैक्स के मुताबिक बीबीसी ने इंटरनेशनल टैक्स के मामले में गड़बड़ी की है। सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग के 15 से ज्यादा अफसर बीबीसी के दोनों दफ्तरों में छानबीन कर रहे हैं। बीबीसी के दफ्तरों पर इनकम टैक्स सर्वे की कार्रवाई मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे से शुरू हुई थी। माना जा रहा है कि आज भी दिनभर सर्वे का काम इनकम टैक्स विभाग जारी रख सकता है।

इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को ही सर्वे की कार्रवाई करते हुए बताया था कि बीबीसी को पहले भी कई बार नोटिस दिए गए। इन नोटिस पर बीबीसी की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद इनकम टैक्स नियमों के तहत बीबीसी के दफ्तरों का सर्वे किया जा रहा है। इनकम टैक्स अफसरों ने बीते कल सर्वे शुरू करने के बाद बीबीसी के कर्मचारियों को दफ्तर में ही रोक लिया था, लेकिन बाद में घर जाने दिया। बीबीसी ने सर्वे की कार्रवाई पर कहा था कि वो इनकम टैक्स विभाग से सहयोग कर रहा है। बीबीसी ने उम्मीद जताई थी कि जल्दी ही ये मसला सुलझा लिया जाएगा।

बीबीसी के दफ्तरों पर इनकम टैक्स के सर्वे से सियासी तूफान भी खड़ा हो गया था। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इस मामले में मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी। वहीं, बीजेपी ने कहा था कि सर्वे का काम कानून के तहत हो रहा है। बीजेपी ने कांग्रेस को ये भी कहकर पलटवार किया था कि इंदिरा गांधी ने पीएम रहते करीब 2 साल बीबीसी के दफ्तरों को भारत में बंद करा दिया था। बहरहाल माना जा रहा है कि बीबीसी पर इनकम टैक्स के सर्वे का मसला आज और तूल पकड़ सकता है।

Exit mobile version