News Room Post

LAC पर चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 जवानों की मौत या घायल

नई दिल्ली। LAC पर सोमवार को चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। कहा जा रहा है कि ये संख्या अभी और बढ़ भी सकती है। इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए हैं। इसके थोड़ी देर बाद भारतीय सेना ने देर शाम इस बात की पुष्टि कर दी।

इस बीच हिमाचल प्रदेश में चीनी सीमा के पास अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा चीन की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इस हिंसक झड़प को लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि, इस घटना में चीनी सेना की तरफ से 43 जवान हताहत हुए हैं। जिसमें मरने व घायल होने वाले दोनों शामिल हैं।

आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ सोमवार रात झड़प हो गई थी। एलएसी पर 1975 के बाद यह पहला मौका है जब चीन के साथ इस तरह की हिंसा में भारतीय सेना के अधिकारी और सैनिकों की मौत हुई है।

इस पूरे मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय सेना ने बॉर्डर क्रास किया है। साथ ही चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत पर उलटा आरोप लगाते हुए यह कहा है कि भारत ने चीनी सीमा में घुसपैठ की और चीन सेना के जवानों पर हमला किया। इस बाबत चीन ने भारत से कहा है कि इस तरह के हालात में भारत एकतरफा कार्रवाई न करे।

भारत-चीन की सीमा पर जवानों की शहादत पर देश में जो माहौल बना है उसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम मोदी के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। उनके बाद गृह मंत्री अमित शाह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में भारत और चीन की सीमा पर आगे की रणनीति को लेकर मंथन हुआ है।

Exit mobile version