News Room Post

स्‍वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस बार छात्र नहीं बल्कि कोरोना को मात देने वाले…

कोरोनावायरस महामारी का असर इस साल होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में कई तरह की पाबंदियां होंगी।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी का असर इस साल होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में कई तरह की पाबंदियां होंगी। कोरोना काल में सिर्फ 20 प्रतिशत वीवीआईपी या अन्य लोग ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के गवाह बनेंगे। साथ ही स्कूली बच्चों को समारोह में शामिल नहीं किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त के दिन लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में 1500 के करीब ऐसे लोग शामिल होंगे, जिन्होंने कोरोना से जंग जीती है। इनमें 500 स्थानीय पुलिस के लोग होंगे और अन्य एक हजार लोग देश के विभिन्न हिस्सों से इसमें भाग लेंगे। स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में पिछले साल तक कम से कम 10 हजार लोग भाग लेते थे।

रक्षा सचिव अजय कुमार और एएसआई निदेशक पिछले हफ्ते लाल किला का जायजा ले चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस बार कार्यक्रम पूरी तरह से अलग होगा। बैठने की व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा। कैडेट्स और नेशनल कैडेट क्रॉप्स भी इस लाल किले पर होने वाले समारोह में शामिल नहीं होंगे।

वीवीआईपी पहले की तरह लाल किले की प्राचीर पर नहीं बैठ पाएंगे, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। पहले दोनों तरफ करीब 900 वीवीआईपी बैठते थे, लेकिन इसबार सिर्फ 100 लोगों को ही अनुमति मिलेगी और उन्हें प्राचीर के निचले स्तर पर बैठना होगा।

Exit mobile version