News Room Post

I.N.D.I.A Coordination Committee Meeting: पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में कितना तालमेल?, आज मिल सकता है इस सवाल का जवाब

नई दिल्ली। विपक्षी दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी को 2024 में केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए I.N.D.I.A नाम से गठबंधन बनाया है। विपक्षी दलों के इस गठबंधन की पटना, बेंगलुरु और मुंबई में मीटिंग हो चुकी है। इन तीन मीटिंग के दौरान गठबंधन में शामिल विपक्षी दल कोई बड़ा फैसला ले नहीं सके। आपस में तालमेल बनाने के लिए एक समन्वय समिति जरूर बना ली। विपक्षी दलों के गठबंधन में अभी से एकता और तालमेल की कमी का नजारा नजर भी आ रहा है। ऐसे में आज इस बड़े सवाल का जवाब मिल सकता है कि पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में कितना तालमेल है? इसकी वजह ये है कि विपक्षी दलों ने जो समन्वय समिति बनाई है, उसकी पहली बैठक आज होनी है।

विपक्ष के कद्दावर नेता शरद पवार के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक आज होगी। इस बैठक में टीएमसी की तरफ से ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उनको ईडी के सामने पेश होना है। वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बीमार होने के कारण इस बैठक में नीतीश सरकार के मंत्री संजय कुमार झा हिस्सा लेंगे। सीपीएम की तरफ से अपना कोई प्रतिनिधि इस समन्वय समिति की बैठक के लिए नामित नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि आज की बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे का खाका खींचने पर चर्चा हो सकती है। हालांकि, बंगाल, केरल, दिल्ली, पंजाब और यूपी जैसे बड़े राज्यों में सीटों के बंटवारे पर क्षेत्रीय दलों की वजह से पेच फंसा दिख रहा है।

विपक्षी दलों की समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, डीएमके के टीआर बालू, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, जेएमएम के हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के संजय राउत, आरजेडी से तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा, सपा के जावेद अली खान, जेडीयू के ललन सिंह, सीपीआई के डी. राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती और सीपीएम का एक सदस्य रखा गया है। सीपीएम ने इसके लिए किसी को भी नामित नहीं किया है।

Exit mobile version