नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने की सहमति बनी थी। इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे पर हमला बंद किया। अब भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच आज दोपहर बातचीत होनी है। भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बातचीत में ही दोनों देशों के आगे के संबंध तय होंगे। भारत ने साफ कहा है कि अगर आगे कोई भी आतंकी हमला हुआ, तो उसे युद्ध का एलान समझा जाएगा और उसी अंदाज में उससे निपटा भी जाएगा। भारत ने अमेरिका समेत बाकी देशों को भी बता रखा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर के अलावा कोई और बातचीत नहीं होगी।
उधर, रविवार की देर रात पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की सेना फिर झूठ बोलती नजर आई। पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि उसके भेजे ड्रोन दिल्ली के आसमान तक पहुंच गए थे। जबकि, हकीकत ये है कि पाकिस्तान की सेना ने दिल्ली की ओर जो बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, उसे हरियाणा के सिरसा में ही मार गिराया गया था। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने खुद ये भी माना कि भारत का कोई पायलट पड़ोसी देश के कब्जे में नहीं है। पहले पाकिस्तान की सेना दावा कर रही थी कि एक भारतीय पायलट को पकड़ा गया है। पाकिस्तान की सेना ने ये भी कहा है कि भारत से सैन्य संघर्ष में उसका एक लड़ाकू विमान ध्वस्त हुआ है।
इससे पहले रविवार की शाम को ही भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। इसमें सबूतों के साथ तीनों सेनाओं ने बताया था कि 8 और 9 मई की रात किस तरह पाकिस्तान के भेजे ड्रोन और मिसाइलों से निपटा गया और किस तरह भारतीय सेना और वायुसेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों और पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस और रडार को बड़ा नुकसान पहुंचाया। भारतीय नौसेना ने भी बताया था कि सरकार का आदेश मिलने पर वो पाकिस्तान के कराची बंदरगाह को भी पूरी तरह नष्ट करने के लिए तैयार थी। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी से आदेश मिला हुआ है कि अगर पाकिस्तान की तरफ से एक गोली भी दागी जाती है, तो उस पर गोला दागा जाए।