News Room Post

Coronavirus in India: 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 48,786 नए केस, 1,005 लोगों की मौत

Coronavirus in India: स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,11,634 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,005 दर्ज की गई है।

Coronavirus

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,786 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि महामारी से इस दौरान 1,005 मौतें हुईं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 30 जून को, भारत में कोरोनोवायरस के कारण 817 मौतें दर्ज की गई थीं, जो 10 अप्रैल के बाद मौतों की सबसे कम संख्या थी। तीन दिन बाद एक बार फिर मौत का आंकड़ा 1,000 का आंकड़ा पार कर गया । पिछले दो महीनों में यह लगातार 13वां दिन है जब मौतों का आंकड़ा 2,000 अंक से नीचे रहा है।भारत द्वारा पिछले सप्ताह तीन करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,04,11,634 हो गए। यह लगातार 23 वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। 29 जून को, भारत में 37,566 मामले दर्ज किए गए, जो 18 मार्च के बाद सबसे कम थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए।

सक्रिय मामले अब 6 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 5,23,257 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,99,459 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 61,588 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,94,88,918 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 33,57,16,019 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 27,60,345 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 29 जून तक कोविड 19 के लिए 41,20,21,494 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 19,21,450 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

Exit mobile version