News Room Post

Coronavirus: भारत में कोरोना के 51,667 नए मामले, 24 घंटे में 1329 मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ती दिख रही हो, लेकिन संक्रमण का कहर अभी थमा नहीं है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 51 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 51,667 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,34,445 हो गई। इसके अलावा एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,329 दर्ज की गई है। जिसकी वजह से इस महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 3,93,310 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 64 हजार 527 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 2,91,28,267 हो गई है। अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,12,868 है।

यह लगातार 18वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। 23 मार्च को, भारत में 47,262 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 60,73,912 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30,79,48,744 हुआ हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोनावायरस के लिए 17,35,781 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,95,68,448 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Exit mobile version