News Room Post

Coronavirus: देश में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए मामले, पिछले 24 घंटे में 4092 मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 4,03,738 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 4,092 लोगों ने अपनी जान गवाई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के4,03,738 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 4,092 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,22,96,414 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,42,362 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 37,36,648 एक्टिव मरीज हैं और 1,83,17,404 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अनुसार, कोविड 19 के लिए 30,22,75,471 नमूनों का परीक्षण 8 मई तक किया गया है। इनमें से 18,65,428 नमूनों का शनिवार को परीक्षण किया गया। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 20,23,532 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,94,39,663 हुआ।

Exit mobile version