News Room Post

भारत बांग्लादेश को देगा कोरोना वैक्सीन, दिया आश्वासन

corona vaccine

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोनावायरस (Corona Virus) का कोहराम जारी है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तलाश में पूरी दुनिया जुटी हुई है। इस बीच बांग्लादेश (Bangladesh) का कहना है कि भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) को प्राथमिकता के साथ कोरोनावायरस की वैक्सीन उपलब्ध करवाएगा। यह खबर तब आ रही है जब भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला इस वक्त बांग्लादेश की यात्रा पर हैं।

समाचार पत्र द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि बांग्लादेश कोरोना वैक्सीन को प्राथमिकता के आधार पर भारत से हासिल करेगा। दरअसल, भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला इस वक्त बांग्लादेश की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान श्रृंगला ने ढाका में अपने समकक्ष बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन से मुलाकात की। साथ ही दोनों ने कोरोना वायरस महामारी के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत की।

श्रृंगला से मुलाकात के बाद बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन भारत तक सीमित नहीं होगी। हमें आश्वासन दिया गया है कि भारत हमें प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन प्रदान करेगा। देश की दवा कंपनियां इस पर सहयोग कर सकेंगी। इस दौरान बिन मोमेन ने भारत के सीरम संस्थान से वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी।

दोनों देशों के बीच ये वार्ता ऐसे वक्त में हुई है जब कुछ दिनों पहले ही बांग्लादेश मेडिकल रिसर्च काउंसिल (बीएमआरसी) के जरिए चीन को सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड द्वारा निर्मित एंटी-कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण करने की अनुमति दी है। इससे पहले चीन ने जून के पहले सप्ताह के दौरान बांग्लादेश में महामारी की तैयारी का आकलन करने के लिए एक चिकित्सा दल भी भेजा था।

Exit mobile version