News Room Post

Rahul Gandhi Snubbed: राहुल गांधी के झूठ का सेना ने किया पर्दाफाश, कहा- चीन को खदेड़ा गया, कब्जा भी नहीं होने दिया

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के झूठ का भारतीय सेना ने खुलासा कर दिया है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के बारे में बयान दिया था। राहुल ने दावा किया था कि अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जवानों को चीन के सैनिक पीट रहे हैं। राहुल ने ये भी कहा था कि चीन जंग की तैयारी कर रहा है और मोदी सरकार इस तरफ से आंखें मूंदें बैठी है। उन्होंने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश में कई जगह चीन ने कब्जा जमा लिया है। राहुल गांधी के सेना संबंधी बयान पर बीजेपी और लोगों ने खूब लानत मलामत की थी। अब सेना ने भी राहुल के बयान को झूठा साबित कर दिया है। पहले आपको सुनाते हैं कि राहुल गांधी ने सेना के बारे में क्या बयान दिया था।

तो राहुल गांधी का बयान आपने सुना। अब आपको बताते हैं कि सेना की पूर्वी कमान के कमांडिंग अफसर लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता ने क्या कहा। लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने विजय दिवस के मौके पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में किसी जगह चीन ने घुसपैठ नहीं की है। चीन ने 9 दिसंबर को जो हरकत की, उसका माकूल जवाब देकर उसे खदेड़ा गया है। भारतीय सेना हर मोर्चे पर मजबूत स्थिति में है। लेफ्टिनेंज जनरल कलिता ने बताया कि अरुणाचल में एलएसी पर 8 जगह विवाद है। इसी में से एक जगह चीन के सैनिकों ने हिमाकत की थी। जिसका भरपूर जवाब दिया गया है। सुनिए लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता ने किस तरह राहुल के दावों को झूठा साबित कर दिया।

बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना के पोस्ट पर चीन के सैनिकों ने धावा बोला था। तब भारतीय जवानों ने उनको पीटकर खदेड़ दिया था। इसी पोस्ट पर चीन को खदेड़े जाने की घटना पहले भी हुई थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया था कि भारतीय सैनिकों की लट्ठबाजी से डरकर चीन के सैनिक भाग रहे हैं। बावजूद इसके राहुल गांधी ने दावा कर दिया कि चीन तो भारतीय जवानों को ही पीट रहा है।

Exit mobile version