News Room Post

Gambia Cough Syrup : भारतीय ड्रंग कंट्रोलर ने गाम्बिया में बच्चों की मौत मामले में भारतीय सिरप को जिम्मेदार बताने को लेकर WHO को लिखा लेटर, कही ये बात

Gambia Cough Syrup : इससे पहले, केंद्र सरकार ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स को क्लीन चिट देते हुए कहा कि कंपनी के कफ सिरप में कोई कमी नहीं है। संसद में सरकार ने कहा कि कफ सिरप के सैंपल मानक के अनुरूप पाए गए हैं।

नई दिल्ली। कुछ समय पहले अफ्रीकी देश गांबिया में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारतीय कफ सिरप को इसका जिम्मेदार ठहराया था। अब इसको लेकर भारत के ड्रग कंट्रोलर ने गाम्बिया में मौत के लिए भारतीय निर्मित खांसी की दवाई को जोड़ने के समय से पहले निष्कर्ष पर डब्ल्यूएचओ को खत लिखा है।

इससे पहले, केंद्र सरकार ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स को क्लीन चिट देते हुए कहा कि कंपनी के कफ सिरप में कोई कमी नहीं है। संसद में सरकार ने कहा कि कफ सिरप के सैंपल मानक के अनुरूप पाए गए हैं।

आपको बता सें कि डब्ल्यूएचओ ने कई हफ्ते पहले गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत का जिम्मेदार मेडेन फार्मास्युटिकल्स कंपनी को ठहराया था। डब्ल्यूएचओ ने आशंका जताई थी कि कंपनी के कफ सिरप की वजह से बच्चों की मृत्यु हुई है।

यह खबर अपडेट की जा रही है…

Exit mobile version