
नई दिल्ली। कुछ समय पहले अफ्रीकी देश गांबिया में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारतीय कफ सिरप को इसका जिम्मेदार ठहराया था। अब इसको लेकर भारत के ड्रग कंट्रोलर ने गाम्बिया में मौत के लिए भारतीय निर्मित खांसी की दवाई को जोड़ने के समय से पहले निष्कर्ष पर डब्ल्यूएचओ को खत लिखा है।
इससे पहले, केंद्र सरकार ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स को क्लीन चिट देते हुए कहा कि कंपनी के कफ सिरप में कोई कमी नहीं है। संसद में सरकार ने कहा कि कफ सिरप के सैंपल मानक के अनुरूप पाए गए हैं।
Drug Controller of India writes to WHO over the premature conclusion linking Indian-made cough syrups to deaths in Gambia. pic.twitter.com/ytyYdhrJOp
— ANI (@ANI) December 16, 2022
आपको बता सें कि डब्ल्यूएचओ ने कई हफ्ते पहले गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत का जिम्मेदार मेडेन फार्मास्युटिकल्स कंपनी को ठहराया था। डब्ल्यूएचओ ने आशंका जताई थी कि कंपनी के कफ सिरप की वजह से बच्चों की मृत्यु हुई है।
यह खबर अपडेट की जा रही है…