News Room Post

आज से पूर्व निर्धारित समय पर दौड़ेंगी 200 और ट्रेनें, ये होंगे यात्रा करने के नियम

नई दिल्ली। लॉकडाउन में कई पाबंदियों के बाद 1 जून से अनलॉक-1 लागू किया गया है, जिसके तहत देशभर में तमाम तरह की छूट देने का प्रवाधान है। इसके तहत रेलवे की तरफ से भी 200 और ट्रेनों को स्वीकृति मिली है। बता दें कि इन ट्रेनों के अलावा स्पेशल श्रमिक ट्रेनें भी चलती रहेंगी। गौरतलब है कि दो महीने से अधिक समय बाद सामान्य रेल सेवा शुरू हो रही हैं।

आपको बता दें कि देश में भारतीय रेल सेवा 22 मार्च से ही बंद कर दी गई थी। फिलहाल 1 जून से चलने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे ने जानकारी दी है कि, एसी, गैर-एसी और जनरल कोच से लैस 200 ट्रेन एक जून से पूर्व निर्धारित समय पर दौड़ने लगीं। इस दौरान बिना रिजर्वेशन के किसी को भी यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी, जनरल कोच में सफर के लिए द्वितीय श्रेणी के किराये के बदले आरक्षित सीट मिलेगी। टिकट कंफर्म होने पर ही सफर करना संभव होगा।

इन ट्रेनों में यात्रा के लिए पहला चार्ट निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा और दूसरा चार्ट निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 2 घंटे तैयार किया जाएगा। सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल ‘बिना रोग-लक्षण वाले’ यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश/चढ़ने की अनुमति होगी।

यात्रा करने के लिए सभी यात्रि‍यों को ट्रेन रवाना होने से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि स्टेशन पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो सके। केवल उन्‍हीं यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति होगी जिनमें कोविड रोग का कोई भी लक्षण नहीं होगा। सभी यात्रीगण सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। अपने गंतव्य पर पहुंच जाने पर सफर करने वाले यात्रियों को उन स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जो गंतव्य राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित किए गए हैं।

यदि स्टेशन पर स्क्रीनिंग के दौरान किसी यात्री को काफी बुखार होने/कोविड-19 इत्‍यादि के लक्षण पाए जाते हैं, तो कन्फर्म टिकट होने के बावजूद उसे यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सभी यात्रियों को ‘आरोग्य सेतु’ एप को डाउनलोड और उपयोग करना होगा. यात्रियों को कम सामान के साथ यात्रा करने की सलाह दी जाती है।

बता दें कि देश में लॉकडाउन के चार चरण होने के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल 1 लाख 90 हजार 535 केस हैं। जबकि 5,394 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब कोरोनावायरस के 93322 एक्टिव केस हैं।

 

Exit mobile version