News Room Post

भारतीय रेल ने दिया यात्रियों को होली के बाद झटका, 426 ट्रेनें हो गईं रद्द

नई दिल्ली। भारतीय रेल ने होली के बाद लोगों को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इसकी पूरी जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई है। रेलवे की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, 11 मार्च को 400 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिनमें बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई शहरों को दिल्ली से जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे की ओर से रद्द कुल 426 ट्रेनों में सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, हमसफर और कई विशेष ट्रेनें शामिल हैं। 426 में से 296 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है, जबकि 130 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हुईं हैं।

रेलवे ने बुधवार को 16 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है तो वहीं 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। रेलवे ने कहा है कि ट्रैक पर काम चलने के साथ ही सिंग्नलिंग प्रणाली को दुरुस्त किया जा रहा है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version