News Room Post

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने “भाई जान” स्टाइल में दी टिकट एक्सचेंज की जानकारी, अनोखा ट्वीट कर मचा दी सनसनी

indain railway

नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान कल रिलीज हो चुकी है और भाई जान का नशा पूरे देश के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म का क्रेज देखते ही बन रहा है। भारतीय रेलवे भी भाई जान के रंग में रंगा दिखा। जी हां, भारतीय रेलवे ने टिकटों की वापसी की जानकारी भाई जान के स्टाइल में दी है। रेलवे का ये अनोखा ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि रेलवे ने क्या ट्वीट किया है।

अनोखे अंदाज में रेलवे ने किया ट्वीट

रेलवे ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- किसी का टिकट, किसी का सफर। ये कैची लाइन किसी का भाई किसी की जान से मिलती हैं। इस मजेदार ट्वीट के साथ रेलवे ने लिखा- अगर आपको अपना कंफर्म टिकट किसी और के नाम पर करवाना है तो इसके लिए आपको पीआरएस काउंटर के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक के पास जाकर  ट्रेन के निर्धारित समय से 24 घंटे पहले  टिकट जमा कर स्थानांतरित कर सकते हैं। इसके साथ आपको  यात्रियों की वैध आईडी, रक्त संबंध का प्रमाण और टिकट की फोटो कॉपी भी जमा करनी होगी। हालांकि इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ घर के सदस्य ही उठा सकते हैं, जिनके साथ खून का रिश्ता है।

अब नहीं करनी होगी टिकट कैंसिल

पहले यात्रियों को टिकट कैंसिल करनी पड़ी थी लेकिन रेलवे की इस सुविधा के साथ अगर आप तय टिकट पर नहीं जा पा रहे हैं तो आप अपने पिता, माता, पत्नी, बच्चों या भाई-बहन को भेज सकते हैं। इसके लिए ट्रेन के निर्धारित समय से 24 घंटे पहले आपको  आईडी, रक्त संबंध का प्रमाण और टिकट की फोटो कॉपी के साथ पीआरएस काउंटर पर पहुंचना होगा। वहां पर आप जिस संबंधित व्यक्ति के नाम टिकट कराने चाहते हैं, करा सकते हैं।

Exit mobile version