News Room Post

सोनिया गांधी की तरह दोषियों को क्षमा कर दें निर्भया की मां: इंदिरा जयसिंह

नई दिल्ली। एक तरफ जहां निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों की फांसी की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर पीड़िता की मां आशा देवी में रोष हैं, वहीं सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से अपील की है कि वह दोषियों को माफ कर दें और सोनिया गांधी का अुनसरण करें। उन्होंने कहा, जिस तरह से सोनिया गांधी ने राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी नलिनी को माफ कर दिया था, उसी तरह निर्भया की मां को भी करना चाहिए।

वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं आशा देवी का दर्द पूरी तरह से समझती हूं। फिर भी मैं उनसे अपील करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें, जिन्‍होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उनके लिए मृत्युदंड नहीं चाहतीं। हम आपके साथ हैं, पर मृत्‍युदंड के खिलाफ हैं।’

इससे पहले शुक्रवार को निर्भया की मां आशा देवी ने अदालतों और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2012 में जो लोग रैली में भाग लेने गए थे और महिलाओं की सुरक्षा के लिए नारे लगाए थे। वही लोग अपनी राजनीतिक लाभ के लिए मेरी बेटी की मौत के साथ खेल रहे थे। उन्होंने अपने राजनीतिक लाभ के लिए फांसी को रोक दिया है।

निर्भया के दोषियों को पहले 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जानी थी। अब उन्हें एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। बता दें कि निर्भया के चार दोषियों विनय, अक्षय, पवन और मुकेश के पास कानूनी विकल्प लगभग खत्म हो गए हैं।

Exit mobile version