नई दिल्ली। ‘दावों के विपरीत आपने कभी कमिश्नर के तौर पर काम नहीं किया। आपके बैच के दूसरे साथी भी अब तक इनकम टैक्स के कमिश्नर पद पर प्रमोद नहीं किए गए हैं।’ ये बात भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) एसोसिएशन ने अरविंद केजरीवाल को भेजी दो पन्नों की चिट्ठी में लिखी है। अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों कहा था कि इनकम टैक्स कमिश्नर की जगह उन्होंने जनता की सेवा करने का फैसला किया है। केजरीवाल के इसी बयान पर आईआरएस एसोसिएशन ने उनको चिट्ठी लिखी है। एसोसिएशन के अफसरों ने ये भी कहा है कि इस तरह के बयानों से आईआरएस जैसी अति महत्वपूर्ण सेवा की छवि भी खराब हो रही है।
And here is the letter sent by IRS Association to Sri. Arvind Kejariwal (ex Commissioner IT, CM of Delhi with “no portfolio” in cabinet), warning him to check his statements on IT department and clarifying he was never a Commissioner in the department. https://t.co/mAYB4lAahQ
— Rohit (@roshovani) April 16, 2023
आईआरएस अफसरों ने केजरीवाल को जो चिट्ठी लिखा है, उसमें ये भी कहा है कि इनकम टैक्स विभाग में उन्होंने तकनीकी तौर पर कभी कमिश्नर के पद पर काम नहीं किया। एसोसिएशन ने केजरीवाल के एक बयान को खास तौर पर उद्धृत करते हुए नाराजगी जताई है। केजरीवाल ने बयान में कहा था कि कमिश्नर के तौर पर मैं करोड़ों कमा सकता था। नीली बत्ती वाली गाड़ी में चल सकता था, लेकिन मैंने नौकरी छोड़कर देश सेवा करने का फैसला किया। केजरीवाल के इस बयान पर आईआरएस एसोसिएशन ने लिखा है कि आपके बयान से पूरे विभाग के बारे में लोगों के सामने गलत छवि बनती है।
आईआरएस एसोसिएशन ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में कहा है कि आपको हम याद दिलाते हैं कि कोई भी विभाग या संस्था भ्रष्ट या ईमानदार नहीं होती। सिर्फ लोग ऐसे होते हैं। चिट्ठी में कहा गया है कि केजरीवाल को ये नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पत्नी (सुनीता केजरीवाल) भी इसी आईआरएस परिवार की सदस्य रही हैं। अफसरों ने कहा है कि ऐसे हालात में, हम आपसे विनती करते हैं कि मीडिया और जनसामान्य के बीच इस तरह के बयान मत दीजिए। ऐसा न करने पर हम अपनी छवि को बचाने के लिए कदम उठाने को बाध्य होंगे। बता दें कि आईआरएस सेवा में फिलहाल 4000 से ज्यादा लोग काम करते हैं।