News Room Post

PM Modi: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के पक्ष में हैं PM मोदी?, इस बयान के बाद लगाए जा रहे कयास

PM Modi

नई दिल्ली। आगामी 25 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज होने जा रही है। फिल्म (पठान) रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। बीते साल 2022 के आखिर में फिल्म से पहला गाना रिलीज हुआ था। इस गाने का नाम बेशरम रंग था। गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की बिकनी पहने हुए नजर आ रही थी। फिल्म के इस गाने के सामने आने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था।

हिंदू संगठन गाने में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज कलर की बिकनी को भगवा रंग की बताते हुए गुस्सा जता रहे थे। गाने के नाम बेशरम रंग को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद इतना गर्मा गया था कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तो बायकॉट ट्रेंड हो रहा था साथ ही कई जगहों पर एक्टर शाहरुख खान और फिल्म के पोस्टर जला दिए गए थे। अब इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा बयान सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16-17 जनवरी को राजधानी दिल्ली में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को ये कहा है कि वो फिल्मों पर बेवजह की बयानबाजी न करें। जितना हो सके इन चीजों से बचें। पीएम मोदी का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब फिल्म पठान को लेकर काफी विवाद हो रहा है। फिल्म को बैन करने तक की मांग उठ चुकी है। लोगों का मानना है कि पीएम मोदी का ये बयान फिल्म पठान को लेकर है।

आपको बता दें कि  मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो फिल्म पठान पर उठे विवाद को लेकर ये तक कह दिया था कि अगर फिल्म के दृश्य आपत्तिजनक रहे तो फिल्म को राज्य में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। खैर अब फिल्म रिलीज होने में कुछ ही वक्त बचा है। अब देखना होगा कि क्या फिल्म रिलीज के बाद फ्लॉप जाएगी या फिर ब्लॉक बस्टर रहेगी।

Exit mobile version