News Room Post

ISIS Terrorist Arrested: जामिया के छात्रों की सूचना पर दिल्ली से ISIS का आतंकी गिरफ्तार, आकाओं को भेजता था फंड

सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने सूचना के बाद मोहसिन पर नजर रखनी शुरू की और पुख्ता सबूत होने के बाद शनिवार को बटला हाउस इलाके के जापानी गली स्थित उसके घर पर छापा मारा। आईएसआईएस से उसके संबंधों के और सबूत घर से मिले। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

isis terrorist mohsin arrested

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने दिल्ली के बटला हाउस से आईएसआईएस ISIS के एक आतंकी मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया है। उस पर पिछले करीब 6 महीने से जांच एजेंसी नजर रखे हुई थी। मोहसिन मूल रूप से बिहार का निवासी है। जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने मोहसिन के बारे में सूचना दी थी। जांच में पता चला कि वो अफगानिस्तान और सीरिया में मौजूद आईएसआईएस के कमांडरों से संपर्क में था और उनको क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंड भेजता था। मोहसिन के बारे में छात्रों को उस वक्त पता चला, जब उसने कई छात्रों को आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित करने की कोशिश की। गिरफ्तार आतंकी से अभी पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने सूचना के बाद मोहसिन पर नजर रखनी शुरू की और पुख्ता सबूत होने के बाद शनिवार को बटला हाउस इलाके के जापानी गली स्थित उसके घर पर छापा मारा। आईएसआईएस से उसके संबंधों के और सबूत घर से मिले। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बटला हाउस इलाके में ही पहले बड़ा एनकाउंटर भी हो चुका है। जिसमें कई आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मार गिराया था। उस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा भी शहीद हुए थे। ये पहला मौका है, जब आईएसआईएस का आतंकी दिल्ली से दबोचा गया है।

बता दें कि बीते रविवार को ही एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़ी गतिविधियों के मामले में 6 राज्यों में 13 जगह छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने यूपी, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक में छापे मारे थे। इन छापों की वजह आईएसआईएस और ड्रग्स के कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करना था। अभी मोहसिन से पूछताछ कर उसके साथियों और आईएसआईएस के स्लीपर सेल के बारे में पता किया जा रहा है। आने वाले दिनों में उसके और साथियों को भी गिरफ्तार करने की संभावना है।

Exit mobile version