News Room Post

Delhi: ब्लास्ट के बाद इजरायली दूतावास के बाहर मिली चिट्ठी, जिसमें लिखा है कि ये तो बस ट्रेलर है आगे…

Israel Embassy blast

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को इजरायल दूतावास (Israel Embassy) के पास कम तीव्रता का विस्फोट हुआ। दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह विस्फोट शहर के 5 औरंगजेब रोड पर हुआ। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं इजराइली दूतावास के पास हुए बम धमाके को लेकर जांच तेज कर दी गई है। इस बीच इजरायल दूतावास के पास हुए बम धमाके में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे है। दरअसल स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बम में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल का अंदेशा जताया है।

वहीं घटनास्थल से दिल्ली पुलिस को एक लिफाफा बरामद हुआ है। जिस पर इजराइली दूतावास का पता लिखा है। जिसमें लिखा है कि ये तो बस ट्रेलर है आगे और भी हमले हो सकते हैं। इस चिट्ठी में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी का भी जिक्र किया गया है। सूत्रों ने बताया कि खत में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादे का उल्लेख ‘शहीद’ के रूप में किया गया है। बीते साल इन दोनों की ही हत्या कर दी गई है। उधर दिल्ली पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट साइट से सबूत जुटाने के बाद रवाना हो गई है।

वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें एक कैब से दो व्यक्ति उतरते दिख रहे हैं। ये इजराइली दूतावास के पास उस जगह की तरफ जाते दिख रहे है जहां कल धमाका हुआ। कैब ड्राइवर से संपर्क किया गया है और स्कैच बनवाए जा रहे हैं।

Exit mobile version