नई दिल्ली। पिछले दिनों भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के चीफ डॉ. वी. नारायणन ने इंफाल में एक कार्यक्रम में बताया था कि भारत की सीमाओं पर नजरदारी करने का काम 10 सैटेलाइट्स के जरिए किया जा रहा है। अब इसरो रविवार यानी 18 मई को एक और अहम व जबरदस्त जासूसी उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने जा रहा है। इसरो के वर्कहॉर्स कहे जाने वाले पीएसएलवी के जरिए ईओएस-09 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। रविवार सुबह 5.59 मिनट पर पीएसएलवी के जरिए इस खास जासूसी उपग्रह को लॉन्च किया जाएगा। ईओएस-09 के अंतरिक्ष में स्थापित होने के बाद हर मौसम और यहां तक कि रात में भी भारत के दुश्मनों की हर हरकत पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।
ISRO’s 101st launch
🚀 PSLV-C61 at a glance
🛰️ 63rd PSLV flight
📏 Height: 44.5 m | Mass: 321 t
⚙️ 4 stages | 6 XL boosters📺 Live from 5:29 AMhttps://t.co/JTNzdc1own
More information: https://t.co/cIrVUJxKJx#ISRO #ISRO101 #PSLVC61 pic.twitter.com/YbMHf3QvvG
— ISRO (@isro) May 17, 2025
ईओएस-09 उपग्रह घने बादलों के पार भी देख सकेगा। साथ ही इसमें हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरे भी लगाए गए हैं। इससे भारत की निगरानी क्षमता और मजबूत होगी। ईओएस-09 का वजन 1696 किलोग्राम है। इसे धरती की निचली 500 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किया जाना है। ईओएस-09 में सी बैंड सिंथेटिक अपर्चर रडार लगा है। इसके जरिए हर मौसम में सटीक तस्वीरें मिलेंगी। ईओएस-09 उपग्रह के साथ ही इसरो इस शृखंला के और भी उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित करेगा।
इसरो ने इससे पहले कार्टोसैट-3 नाम का इमेजिंग उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा था। कार्टोसैट में बड़ी दिक्कत ये थी कि वो रात में तस्वीरें नहीं ले पाता था। ईओएस-09 के जरिए बहुत छोटी चीज की भी साफ तस्वीर ली जा सकेगी। जिससे पाकिस्तान और चीन के छोटे ड्रोन भी नजरों से ओझल नहीं रह सकेंगे। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से ईओएस-09 उपग्रह को लॉन्च किया जाएगा। उपग्रह को पीएसएलवी रॉकेट से जोड़ा जा चुका है और लॉन्चिंग से पहले की उलटी गिनती जारी है। इसरो की भी ये एक उपलब्धि होगी क्योंकि अंतरिक्ष संगठन ईओएस-09 के जरिए अपनी 101वीं लॉन्चिंग करने जा रहा है। बता दें कि इसरो ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में भी बड़ी भूमिका निभाई है। इसरो ने भारतीय सेना के तीनों अंगों को पाकिस्तान की तरफ से आने वाली हर चुनौती के बारे में पहले से ही सजग कर दिया था। ऐसे में ईओएस-09 के लॉन्च होने के बाद भारत की सेनाओं की ताकत और बढ़ जाएगी।