News Room Post

Jahangirpuri: पुलिस के सामने तबरेज खान करता था शांति की बात, निकाला मास्टरमाइंड, क्राइम ब्रांच ने ऐसे दबोचा

Jahangirpuri: जहांगीर पुरी हिंसा मामले में तबरेज खान समेत तीन आरोपियों को धर दबोचा है। चौंकाने वाली बात ये है कि जहांगीर पुरी हिंसा के बात तबरेज लगातार शांति की बात कर रहा था और पुलिस के साथ अमन कमेटी की बैठक में भी शामिल हो रहा था। इसी ने इलाके में तिरंगा यात्रा निकालने की बात भी कही थी।

Tabrez

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान दंगा करने की साजिश पहले ही रची गई थी। वहीं जहांगीरपुरी मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को बड़ी कामयाबी मिली है। जहांगीर पुरी हिंसा मामले में तबरेज खान समेत तीन आरोपियों को धर दबोचा है। चौंकाने वाली बात ये है कि जहांगीर पुरी हिंसा के बाद तबरेज लगातार शांति की बात कर रहा था और इतना ही नहीं पुलिस के साथ अमन कमेटी की बैठक में भी शामिल हो रहा था। तबरेज की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वो पुलिस के साथ मीटिंग और शांति बात करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके अलावा तबरेज ने ही इलाके में तिरंगा यात्रा निकालने की बात भी कही थी। वो लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाईचारे बाते करता था। लेकिन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सूझबूझ के साथ तबरेज को गिरफ्तार कर लिया और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार तबरेज अंसारी के बारे में अहम जानकारी निकलकर सामने आई है। इन जानकारियों की मानें, तो तबरेज अमन कमेटी की मीटिंग में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया करता था। भाईचारे की बातें किया करता था। ऐसा वो इसलिए करता था, ताकि कोई समझ न पाए कि वो आगे चलकर हिंसा जैसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। बता दें कि मुख्तलिफ सीसीटीवी वीडियो के सहारे तबरेज को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version