News Room Post

Jaish Commander Killed: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर समेत 3 आतंकियों को किया ढेर

Jaish Commander Killed: एक वरिष्ठ पुलिस अफसर के मुताबिक चतरू के पास नैदगाम जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने 9 अप्रैल को इलाके को घेरा था। इस ऑपरेशन में सेना के 2,5 और 9 पैरा कमांडो, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी शामिल हैं। जिस जगह जवानों ने आतंकियों को मार गिराया है, वहां घना जंगल है और उसके साथ ही बर्फ से ढके पहाड़ भी हैं।

Jammu Kashmir

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर समेत 3 आतंकी मारे गए हैं। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह किश्तवाड़ जिले के नैदगाम जंगल में एक आतंकी को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने इसके बाद दो और आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की। इनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सैफुल्लाह है। बाकी मारे गए आतंकियों के नाम फरमान और बाशा हैं। इन सभी पर 5-5 लाख का इनाम था। सुरक्षाबल अब भी यहां ऑपरेशन चला रहे हैं। ताकि अगर कोई आतंकी छिपा है, तो उसका भी सफाया किया जा सके।

एक वरिष्ठ पुलिस अफसर के मुताबिक चतरू के पास नैदगाम जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने 9 अप्रैल को इलाके को घेरा था। इस ऑपरेशन में सेना के 2,5 और 9 पैरा कमांडो, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी शामिल हैं। जिस जगह जवानों ने आतंकियों को मार गिराया है, वहां घना जंगल है और उसके साथ ही बर्फ से ढके पहाड़ भी हैं। पुलिस अफसर के मुताबिक सेना ने आतंकियों को तलाशने के लिए हेलीकॉप्टर भी तैनात किया है। मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और किश्तवाड़ जिले के अन्य जगहों पर भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया हुआ है। ये सभी ऑपरेशन इस सूचना के बाद चलाए जा रहे हैं कि आतंकियों ने बड़ी संख्या में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर से घुसपैठ की। बीते दिनों ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस व सेना के अफसरों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में अमित शाह ने घाटी में आतंकियों का समूल सफाया करने के निर्देश दिए थे। जम्मू-कश्मीर में करीब 60 सक्रिय आतंकी बचे हैं। वहीं, पाकिस्तान लगातार आतंकियों को सीमा पार से भेजता रहता है। इसे रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर चौकसी कड़ी की गई है।

Exit mobile version