News Room Post

Yasin Malik: इधर आतंकी यासीन मलिक को मिली सजा, उधर समर्थकों ने की पत्थरबाजी, अब थाने में कान पकड़कर मांग रहे माफी

नई दिल्ली। जेकेएलएफ प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में बुधवार को दिल्ली की एएनआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सहित 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं आतंकी यासीन मलिक को सजा सुनाए के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान को गहरा सदमा लगा। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, पूर्व पीएम इमरान खान, शहिद अफरीदी और पाक सेना यासीन मलिक के समर्थन में ट्वीट करने लगे और इस फैसला विरोध करने लगे। उधर कोर्ट द्वारा सजा सुनाए से पहले घाटी का माहौल खराब करने की कोशिश की गई। यासीन मलिक के समर्थकों ने कई जगह पर पथराव किया और देश विरोधी नारे भी लगाए। इसके अलावा श्रीनगर में यासीन के समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई।

लेकिन आतंकी यासीन मलिक के समर्थन में पत्थरबाजी और देश विरोधी नारेबाजी करने वालों की शामत आई। श्रीनगर पुलिस ने जानकारी दी है कि यासीन मलिक के घर के बाहर पत्थरबाजी के आरोप में अब तक 10 लोगों को धरदबोचा है। इसके अलावा पुलिस ने ये भी बताया है कि यासीन मलिक को दिल्ली में सजा सुनाए जाने के बाद उसके इलाके माइसुमा में हिंसक झड़प हुई थी। वहीं यासीन के समर्थन में नारेबाजी करने वाले आरोपी की तस्वीर भी आई है। जिसमें गिरफ्तार किए गए आरोपी थाने में कान पकड़कर माफी मांग रहे है।

वहीं श्रीनगर पुलिस द्वारा यासीन मलिक के समर्थकों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने आरोपियों को यूपी सरकार को सौंपने तक कह दिया।

कई यूजर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एक यूजर ने श्रीनगर पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा, गुड अच्छा ट्रीटमेंट मिलना चाहिए इनको..। एक अन्य यूजर ने लिखा,खाली कान नहीं मुर्गा बनाना चाहिए था फिर फोटो डालते।

 

 

 

 

Exit mobile version