News Room Post

भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मौसम में आया सुधार, लोगों को मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत

jammu weather

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Jammu and Kashmir – Ladakh Weather) में बीते दिनों बारिश और बर्फबारी होने के चलते सड़क व वायु मार्ग पर यातायात सेवाएं बाधित रहीं, लेकिन रविवार को यहां के मौसम में सुधार देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया था कि रविवार से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मौसम में सुधार देखने को मिलेगा और साथ ही 31 जनवरी तक मौसम के शुष्क बने रहने की भी भविष्यवाणी की थी।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “रविवार सुबह से मौसम में सुधार दिख रहा है। 31 जनवरी तक यहां मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है। उम्मीद है कि इस दौरान बारिश और बर्फबारी नहीं होगी।” यहां ‘चिलाई कलां’ 31 जनवरी को खत्म होगी। यह हाड़ कंपाने वाली ठंड की एक स्थिति है, जिसकी अवधि 40 दिनों तक की होती है। यहां के स्थानीय लोग इसे इसी नाम से पुकारते हैं।

रविवार को यहां कड़ाके की ठंड पड़ने से घाटी में सड़क पर पैदल और वाहनों से चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ-साथ स्थिति के सुधरने की आशंका है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जिससे कि लोगों को कुछ हद तक आराम है क्योंकि बीते हफ्ते यहां का तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था।

रात के वक्त पहलगाम और गुलमर्ग में तापमान क्रमश: शून्य से 12.0 और 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह शहर में इस वक्त न्यूनतम तापमान शून्य से 6.1 डिग्री नीचे और द्रास में शून्य से 24.5 डिग्री नीचे बना हुआ है। जबकि कारगिल के न्यूनतम तापमान की जानकारी इस वक्त उपलब्ध नहीं है।

इनके अलावा, जम्मू, कटरा में तापमान क्रमश: 7.0 और 5.5 डिग्री सेल्सियस है। बटोत में यह शून्य से 1.0 डिग्री नीचे, बनिहाल में शून्य से 1.6 डिग्री नीचे और भदेरवाह में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।

Exit mobile version