News Room Post

जम्मू कश्मीर के सोपोर में हुआ बड़ा आतंकी हमला, 2 CRPF जवान शहीद, 3 सुरक्षाकर्मी घायल

बारामूला। इस समय भारत कोरोनावायरस जैसी महामारी से निपटने की तैयारी कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नीच हरकत का प्रमाण देते हुए जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला किया है, जिसमें सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए हैं।

इसके अलावा 3 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर हमला किया।

गौरतलब है लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बीच पाकिस्तान की ये हरकत पहली बार नहीं है। इससे पहले शुक्रवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सुरक्षा बलों पर हमला किया था और सीआरपीए और पुलिस के संयुक्त कैंप को निशाना बनाया था। शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के उस जवान के पैर में गोली लगी थी।

बारामुला के सोपोर में उस आतंकी हमले में घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया था। हालांकि आतंकी बचकर भागने में कामयाब रहे थे।

Exit mobile version