News Room Post

#14MinutesMiracle Scheme: भारत में दिखा जापान जैसा काम, सिर्फ 14 मिनट में वंदे भारत ट्रेन की कर दी सफाई!

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को लेकर बड़ा निर्णय लिया है, जिसके तहत अब सिर्फ 14 मिनट के अंदर पूरी ट्रेन को साफ कर दिया जाएगा। भले ही सुनने में अजीब लगेगा। लेकिन ये एकदम सौ फीसदी सही है। मॉडल सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेनों को अब सिर्फ 14 मिनट में साफ कर लिया जाएगा। रविवार 1 अक्टूबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत के साथ ही 14 मिनट में चमत्कार की योजना की शुरू की गई है। इस योजना की शुरुआत में ही दिल्ली कैंट समेत कुछ रेलवे स्टेशन में ये कॉन्सेप्ट शुरू किया गया है जिसमें अगले सफर से पहले 14 मिनट के अंदर पूरे वंदे भारत को साफ कर लिया जाएगा। यानी वंदे भारत एक्सप्रेस अब सफाई में भी सुपर फास्ट आगे निकल रही है।

बता दें कि जापान में बुलेट ट्रेन को महज 7 मिनट के अंदर ही साफ कर लिया जाता है अब भारत भी जापान के ट्रेनों को तीव्र से साफ करने वाले कॉन्सेप्ट को अपना रही है। बता दें कि जापान में 7 मिनट के चमत्कार पर    आधारित है। रविवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्वच्छता के इस संकल्प में एक क्लीन-अप प्रोटोकॉल तैयार किया गया है..ये 14 मिनट का प्रोटोकॉल है। आज 35 जगहों पर इसकी शुरुआत होगी और फिर बाद में इसे आगे बढ़ाया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वच्छता अभियान के तहत दिल्ली से सटे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर झाड़ू भी लगाई।

अभी वंदे भारत एक्सप्रेस को साफ करने में 40-45 मिनट का समय लगता है। भारतीय रेलवे ने पहली मर्तबा सफाई को लेकर इस तरह का अभियान चलाया है। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने इससे संबंधित कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है। जिस पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। रेलवे की इस पहल की लोग तारीफ भी कर रहे है।

Exit mobile version