News Room Post

Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले को लेकर आप के हरियाणा के प्रदेश संयोजक जावेद अहमद पर गिरी गाज, दर्ज हुआ हत्या का केस

nuh violence

नई दिल्ली। नूंह हिंसा की पटकथा लिखकर उसे जमीन पर उतारने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। अब तक इस हिंसा में शामिल एक यो दो नहीं, बल्कि 144 से भी अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, अब तक इस मामले में 44 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। उधर, पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि नूंह हिंसा को भड़काने में कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल किया गया था।

लिहाजा, अब इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला तेज हो चुका है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस हिंसा में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले नूंह हिंसा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, खबर है कि पुलिस ने नूंह हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आप के हरियाणा के प्रदेश संयोजक जावेद अहमद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

हालांकि, अभी तक ऐसी कोई जानकारी निकलकर सामने आई है। अब ऐसे में पुलिस आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, बीते शुक्रवार को पुलिस ने दंगाइयों को घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया था। जिसे लेकर राजनीति भी गरम हो गई थी।

Exit mobile version