News Room Post

मुरादाबाद घटना पर ट्वीट कर ट्रोल हुए जावेद अख्तर, यूजर्स बोले अब इसके लिए फतवा निकालने को नहीं बोलोगे

नई दिल्ली। कवि-गीतकार जावेद अख्तर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। जावेद अख्तर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मेडिकल टीम पर हुए हमले और एम्बुलेंस पर पथराव किए जाने की घटना की निंदा की। लेकिन उसके बावजूद एकबार फिर वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।

जावेद अख्तर ने शनिवार को ट्विटर पर इस घटना की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने लिखा, “मैं इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि कोई कैसे इतना अज्ञानी हो सकता है कि जो लोग अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचा रहे हैं, उन पर किस हद तक अज्ञानता होने के चलते कोई हमला कर सकता है। मुरादाबाद में जो कुछ भी हुआ, वह बेहद ही शर्मनाक है। मैं शहर के शिक्षित लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे अज्ञानियों से संपर्क करें और इन्हें शिक्षित करें।”

वहीं इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। लोगों ने उनके पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी जमकर खिचाई कर डाली। एक यूजर ने जावेद अख्तर को ट्रोल करते हुए लिखा कि, ‘अब इसके लिए फतवा निकालने को नहीं बोलोगे।’

आपको बता दें कि बुधवार को मुरादाबाद के नवाबपुरा इलाके में नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति को आइसोलेशन में लेने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को रोका गया।

एम्बुलेंस पर पत्थर फेंके गए, जिससे एक डॉक्टर व तीन पैरामेडिक्स को चोट लगी। पुलिस का एक वाहन भी इस हमले में क्षतिग्रस्त हुआ। इस हमले के बाद, 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से सात महिलाएं हैं।

Exit mobile version